वानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोपालगंज . शहर के हजियापुर रोड स्थित विवाह भवन में वानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महेंद्र महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शुक्ला सिंह ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, गोपालगंज के द्वारा किया गया था. प्रशिक्षण गंगा कावेरी लोक सेवा संस्थान के द्वारा दिया जा रहा है. […]
गोपालगंज . शहर के हजियापुर रोड स्थित विवाह भवन में वानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महेंद्र महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शुक्ला सिंह ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, गोपालगंज के द्वारा किया गया था. प्रशिक्षण गंगा कावेरी लोक सेवा संस्थान के द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण 30 मार्च तक चलेगा. उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा पर्यावरण देश की समस्या है. केदार नाथ सिंह ने कहा कि एक पेड़ लगाना दस पुत्रों को जन्म देने के समान है. इस मौके पर संस्थान के सचिव सुनील राय, शारदा नंद तिवारी, नीलू देवी, रानी कुमारी, शंभु प्रसाद, राजन दूबे, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे.