कल निकलेगी राम-लक्ष्मण की झांकी
गोपालगंज . रामनवमी के मौके पर थावे बाजार से राम-लक्ष्मण की झांकी बजरंग दल द्वारा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु कुमार गुप्ता ने दी. कार्यकर्ता विक्की कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, अभय कुमार, अर्जुन कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार वर्णवाल व आकाश कुमार आदि ने कहा कि 28 मार्च को थावे […]
गोपालगंज . रामनवमी के मौके पर थावे बाजार से राम-लक्ष्मण की झांकी बजरंग दल द्वारा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु कुमार गुप्ता ने दी. कार्यकर्ता विक्की कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, अभय कुमार, अर्जुन कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार वर्णवाल व आकाश कुमार आदि ने कहा कि 28 मार्च को थावे बाजार हनुमान मंदिर से निकलनेवाली झांकी दुर्गा मंदिर चौराहा तथा बस मोड़ होती हुई पुन: थावे बाजार लौट आयेगी. बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने झांकी में अधिक -से -अधिक संख्या में लोगों से आने की अपील की है. झांकी निकालने की तैयारी में बजरंग दल जुट गया है.