सुंदर शहर बनाने के लिए सहयोग करेंगे वेंडर

-वेंडरों ने बैठक कर पारित किया प्रस्ताव-रोड के किनारे सजंेगी दुकानें -प्रशासन से करेंगे सुविधाओं की मांग -स्टेशन रोड वेंडर कमेटी ने की बैठकफोटो न.8- बैठक करते वेंडर.गोपालगंज . अपने शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में अब वेंडर भी सहयोग करेंगे. इसके लिए सबसे पहले वे अपनी दुकानें सड़क के किनारे सजायेंगे. उक्त निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 5:02 PM

-वेंडरों ने बैठक कर पारित किया प्रस्ताव-रोड के किनारे सजंेगी दुकानें -प्रशासन से करेंगे सुविधाओं की मांग -स्टेशन रोड वेंडर कमेटी ने की बैठकफोटो न.8- बैठक करते वेंडर.गोपालगंज . अपने शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में अब वेंडर भी सहयोग करेंगे. इसके लिए सबसे पहले वे अपनी दुकानें सड़क के किनारे सजायेंगे. उक्त निर्णय वेंडरों ने बैठक कर लिया. गुरुवार को स्टेशन रोड वेंडर मार्केट कमेटी की बैठक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में वेंडरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी ठेला एवं खोमचा दुकानदार रोड के किनारे दुकान लगायेंगे तथा सजा कर रखेंगे. गौरतलब है कि नगर पर्षद द्वारा वेंडर पुनर्वास एक्ट के तहत वेंडरों को व्यवस्थित किया जा रहा है. इसी के संदर्भ में वेंडरों ने प्रस्ताव पारित कर कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी मांगों की सूची सौंपी है. बैठक में मुख्य अतिथि ताहिर हुसैन उपस्थित थे. बैठक में मोतीलाल साह, संजीत सहा, गंगा साह, राजेश साह, भगवान साह, राजेंद्र साह, रंजीत कुमार पटेल, झमिंद्र मिश्र, राजदेव प्रसाद, बब्लु साह, मुन्ना प्रसाद, दिलीप साह, रामबाबू ठाकुर, संजय साह, आदि उपस्थित थे.वेंेडरों के प्रस्ताव व उनकी मांगें -वेंडरों को स्वास्थ्य बीमा योजना एवं सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाये-मुरगे व बकरी खुली जगह पर न काटे जाएं तथा मांस शीशे के अंदर रख कर बेचा जाये-सभी खोमचा, ठेला वेंडरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाये-भविष्य में बननेवाले सरकारी मार्केट में रूम आवंटन में वेंडरों को प्राथमिकता दी जाये-वेंडरों की दुकानों के सामने मोटरसाइकिल व टेंपो न लगाने दिया जाये, ताकि रोड जाम न हो

Next Article

Exit mobile version