बेलवाती धाम में आज से शतचंडी महायज्ञ

हथुआ . सोहागपुर पंचायत के महैचा गांव स्थित ऐतिहासिक बेलवाती धाम पर 27 से चार अप्रैल तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर स्वामी दामोदर दास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ कमेटी तैयारी में जुट गयी है. 27 को विष्णु प्राणप्रतिष्ठा तथा 28 मार्च को 1001 कन्या हथुआ स्थित गोपाल मंदिर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

हथुआ . सोहागपुर पंचायत के महैचा गांव स्थित ऐतिहासिक बेलवाती धाम पर 27 से चार अप्रैल तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर स्वामी दामोदर दास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ कमेटी तैयारी में जुट गयी है. 27 को विष्णु प्राणप्रतिष्ठा तथा 28 मार्च को 1001 कन्या हथुआ स्थित गोपाल मंदिर स्थित पोखरा से जल भरेंगी. इसको लेकर जलयात्रा में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. वहीं, नौ दिवसीय इस महायज्ञ में व्रजमंडल रासलीला का आयोजन रात्रि में होगा. संध्या में आरती एवं काशी, अयोध्या एवं वृंदावन से आये विद्वानों के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version