विधान पर्षद चुनाव की तैयारी में जुटा जदयू

-कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनायी रणनीति संवाददाता, गोपालगंजजुलाई में होनेवाले स्थानीय प्राधिकार विधान पर्षद चुनाव का शंखनाद करते हुए जदयू इसकी तैयारी में जुट गया है. चुनावी रणनीति बनाने के लिए जदयू कार्यसमिति की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि गोपालगंज जदयू की सीटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

-कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनायी रणनीति संवाददाता, गोपालगंजजुलाई में होनेवाले स्थानीय प्राधिकार विधान पर्षद चुनाव का शंखनाद करते हुए जदयू इसकी तैयारी में जुट गया है. चुनावी रणनीति बनाने के लिए जदयू कार्यसमिति की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि गोपालगंज जदयू की सीटिंग सीट है और विधान पर्षद के वर्तमान सदस्य सुनील सिंह हैं. जदयू किसी भी स्थिति में सीटिंग सीट नहीं छोड़ सकता. इस सीट को जीतने के लिए आवश्यक है कि सभी कार्यकर्ता एवं कार्यसमिति के सदस्य जीतोड़ प्रयास करंे. अप्रैल से सभी विधायक एवं पर्षद सदस्य के बीच बैठक पंचायत कर प्रतिनिधि से व्यक्ति गत संपर्क किया जायेगा तथा अभियान चलाने की रणनीति तय होगी. इसके लिए विधायक रामसेवक सिंह, मंजीत सिंह तथा अमरेंद्र कुमार पांडेय जहां जीत की रणनीति में बनाने में लगे हैं, वहीं प्रमोद कुमार पटेल, ललन मांझी आदित्य शंकर शाही, राधेश्याम सहनी, राघव सिंह, मो सैफुद्दीन समेत सभी वरीय नेता प्रखंडों का दौरा करने में लगे हंै. बैठक मंे वरीय नेताओं सहित अजिमुल हक, रामनाथ पटेल, राजेश प्रसाद, रमेश पटेल सहित सभी लोगों ने अपने विचार दिये.

Next Article

Exit mobile version