प्रायोगिक परीक्षा के लिए लिये जा रहा तीन सौ रुपये

-छात्र-छात्राओं ने दिया डीएम को ज्ञापनफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजइंटर प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षार्थियों से तीन सौ रुपये की वसूली की जा रही है. विषयवार प्रति परीक्षार्थी से दो से तीन सौ रुपये वसूले जा रहे हैं. पैसे का खेल जिले के सभी हाइस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में जारी है. कमला राय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:02 PM

-छात्र-छात्राओं ने दिया डीएम को ज्ञापनफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजइंटर प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षार्थियों से तीन सौ रुपये की वसूली की जा रही है. विषयवार प्रति परीक्षार्थी से दो से तीन सौ रुपये वसूले जा रहे हैं. पैसे का खेल जिले के सभी हाइस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में जारी है. कमला राय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के नाम पर वसूली जा रही राशि एवं फरमान से तंग आकर डीएम से गुहार लगायी है. डीएम को दिये गये आवेदनों में कहा गया है कि कमला राय कॉलेज के विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान विषयों में 30-30 अंक की परीक्षा होती है. सामान्य स्थिति में छात्र-छात्राओं को 10-12 अंक दिये जा रहे हैं, जिससे रिजल्ट पर प्रभाव पड़ता है. वहीं अच्छे अंक के लिए तीन सौ रुपये की मांग की जा रही है. छात्रों ने डीएम से गुहार लगा कर इससे निजात दिलाने की मांग की है. शिक्षण विभाग और जिला प्रशासन अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए है. डीएम कृष्ण मोहन ने आवेदन देने आये छात्रों को तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version