आक्रोशित लोगों ने की एसडीओ से लिखित शिकायत
मीरगंज. नगर के वार्ड आठ से शौचालय की सफाई करा कर मलबे को ट्रैक्टर से बाहर ले जाया जा रहा था, तभी लिकेज के कारण गंदगी गल्ला मंडी तथा मिल रोड की सड़कों पर फैल गयी. छठ व्रतियों के लौटने के दौरान गंदगी फैलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब नाराज लोगों ने इस […]
मीरगंज. नगर के वार्ड आठ से शौचालय की सफाई करा कर मलबे को ट्रैक्टर से बाहर ले जाया जा रहा था, तभी लिकेज के कारण गंदगी गल्ला मंडी तथा मिल रोड की सड़कों पर फैल गयी. छठ व्रतियों के लौटने के दौरान गंदगी फैलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब नाराज लोगों ने इस संबंध में नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार से पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. लेकिन, जब नगर पंचायत के सफाई जमादार को लोगों ने पकड़ा तो उसने बताया कि साहब के आदेश पर उसने ऐसा किया है. घटना के बाद नगर के लोगांे ने कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.