विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज. विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मारपीट करने, रिश्वत मांगने व नहीं देने पर गाली -गलौज करने एवं पॉकेट से 10 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. धर्म परसा गांव के जितेंद्र कुमार ने कार्यपालक विद्युत अभियंता कुमार गौरव, कनीय अभियंता अनिल कुमार व थानाध्यक्ष मांझा के खिलाफ […]
गोपालगंज. विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मारपीट करने, रिश्वत मांगने व नहीं देने पर गाली -गलौज करने एवं पॉकेट से 10 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. धर्म परसा गांव के जितेंद्र कुमार ने कार्यपालक विद्युत अभियंता कुमार गौरव, कनीय अभियंता अनिल कुमार व थानाध्यक्ष मांझा के खिलाफ आरोप लगाया है कि बुधवार को वे ग्रामीणों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रख रहे थे, तभी अधिकारियों ने रिश्वत की मांग शुरू कर दी. पीडि़त का आरोप है कि ग्रामीणों जब रिश्वत देने से मना किया, तो अधिकारियों ने गाली -गलौज एवं मारपीट कर उसके पॉकेट से 10 हजार रुपये लूट लिये तथा कार्यालय से पुलिस के द्वारा भागा दिया गया. न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.