11 को भाजपा का हल्ला -बोल

-जन समस्याओं को लेकर होगा हल्ला-बोलफोटो न.21- प्रेसवार्ता करते भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी.संवाददाता, गोपालगंजजन समस्याओं के निराकरण एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा 11 अप्रैल को हल्ला-बोल कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. इस कार्र्यक्रम में भाजपा के आधा दर्जन सांसद भाग लेंगे. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:02 PM

-जन समस्याओं को लेकर होगा हल्ला-बोलफोटो न.21- प्रेसवार्ता करते भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी.संवाददाता, गोपालगंजजन समस्याओं के निराकरण एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा 11 अप्रैल को हल्ला-बोल कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. इस कार्र्यक्रम में भाजपा के आधा दर्जन सांसद भाग लेंगे. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चमनपुरा से होगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में चमनपुरा के प्रसिद्ध मंदिर से अरबों रुपये मूल्य की भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी हुई थी. जो आज तक बरामद नहीं हो सकी. इसके लिए क्षेत्र के 50 हजार लोगों कि हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लिया जायेगा, जो राष्ट्रपति को दिया जायेगा. इसी तरह से सिधवलिया चीनी मिल में घटतौली का मामला उजागर हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में सिधवलिया चीनी मिल द्वारा एक अरब 20 करोड़ रुपये मूल्य के गन्ना की घटतौली की गयी है. यह जांच का विषय है. पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, लखन तिवारी, चंद्रमोहन पांडेय, सोनू राय, गणेश सिंह, राजेश वर्णवाल, रामबाबू सिंह आदि नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version