थावे मंदिर : आधी रात में आज होगी महानिशा पूजा

मां के दर्शन के लिए यूपी और नेपाल से पहंंुचे भक्तजिला प्रशासन की तरफ से चढ़ाया गया महा भोग गोपालगंज. राज्य के प्रमुख शक्ति पीठ थावे में मां सिंहासनी को महा भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. महाभोग के प्रसाद के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. महा निशा पूजा इस बार शुक्रवार को आधी रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:02 PM

मां के दर्शन के लिए यूपी और नेपाल से पहंंुचे भक्तजिला प्रशासन की तरफ से चढ़ाया गया महा भोग गोपालगंज. राज्य के प्रमुख शक्ति पीठ थावे में मां सिंहासनी को महा भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. महाभोग के प्रसाद के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. महा निशा पूजा इस बार शुक्रवार को आधी रात में की जायेगी. महा निशा पूजा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को मंगला आरती के समय से ही भक्तों की कतार लगी रही. सप्तमी के मौके पर शहर के भी जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर तथा काली मंदिर में भी सुबह से शाम तक भीड़ रही. गुरुवार की शाम आठ बजे संध्या आरती के बाद मंदिर समिति की तरफ से बनायी गयी खिचड़ी महा भोग की प्रसाद के रूप में चढ़ायी गया. इस दौरान डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ रेयाज अहमद खां, डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार गुप्ता आदि प्रशासन के अधिकारियों ने महा भोग का प्रसाद चढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version