कार्रवाई की जाये या नाम निकाला जाये
पूर्व मुख्य पार्षद ने दिया नप के मुख्य पार्षद को भेजा पत्रसंवाददाता. गोपालगंजनप की पर्व मुख्य पार्षद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रस्ताव से मेरा नाम निकाला जाये अथवा मुझ पर विभागीय कार्रवाई की जाये. मामला दिसंबर, 2014 का है. पूर्व मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने मुख्य पार्षद को पत्र भेज कर […]
पूर्व मुख्य पार्षद ने दिया नप के मुख्य पार्षद को भेजा पत्रसंवाददाता. गोपालगंजनप की पर्व मुख्य पार्षद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रस्ताव से मेरा नाम निकाला जाये अथवा मुझ पर विभागीय कार्रवाई की जाये. मामला दिसंबर, 2014 का है. पूर्व मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने मुख्य पार्षद को पत्र भेज कर कहा है कि 15 दिसंबर, 2014 को हुई बैठक के प्रस्ताव संख्या दो में दर्ज किया गया है कि कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार साबित और ईंट टुकड़े के भुगतान की संचिका पूर्व मुख्य पार्षद के यहां लंबित है. यदि यह बात सत्य है तो मेरे ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाये अन्यथा सभा बही से उक्त बात को निकाला जाये. इधर, इस संबंध मंे मुख्य पार्षद संजु देवी ने बताया कि संचिका की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी की है और इसकी स्थिति वहीं बतायेंगे.