बरौली के दो गांवों में अगलगी अगलगी का जोड़
पिपरहिया व बखरौर गांव में घटना से परेशान रही पुलिस एक परिवार को मिली राहत सामग्री, दूसरे को है इंतजारसंवाददाता. बरौली बरौली थाने के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को आग लगने से कोहराम मच गया. अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया गया है. प्रशासन ने पीडि़त परिजनों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का […]
पिपरहिया व बखरौर गांव में घटना से परेशान रही पुलिस एक परिवार को मिली राहत सामग्री, दूसरे को है इंतजारसंवाददाता. बरौली बरौली थाने के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को आग लगने से कोहराम मच गया. अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया गया है. प्रशासन ने पीडि़त परिजनों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपरहिया गांव में फागू चौधरी का परिवार शुक्रवार को घर में खाना पका रहे थे. अचानक घर में आग लग गयी, जिसमें कपड़ा, बरतन, नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया. सूचना पाकर अंचल नाजीर प्रभुनाथ प्रसाद व कर्मचारी अभय कुमार मौके पर पहुंचे. पीडि़त परिजन को 42 सौ रुपये व पॉलीथिन दिये गये. इधर, बखरौर जदी गांव में तेतरी देवी के घर आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग पर नियंत्रण पा लिया.