थावे महोत्सव को सफल बनाने मे सबने झोंकी ताकत संवाददाता.गोपालगंजदेवी नगरी थावे में महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारी से लेकर राजनीतिज्ञ और बुद्धिजीवी तक अपनी ताकत झोंक रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी एवं रूपरेखा पर डीएम कृष्ण मोहन ने समिति सदस्यों और अधिकारियों के बीच बैठ कर स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. इसी क्रम मंे डीडीसी सुनील कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष सदानंद सिंह, जदयू नेेता ललन मांझी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता थावे पहुंच कर मंच एवं की जा रही तैयारियों का मुआयना किया तथा आवश्यक निर्देश दिये. भव्य मंच और दर्शक दीर्घा को है आपका इंतजार महोत्सव को मनाने के लिये होमगार्ड के मैदान में बना मंच इस बार अपना अलग रूप दिखायेगा. खुला मंच को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडाल को हैंगर का रूप दिया गया है जिसके बीच में एक भी बांस- बला नहीं है ताकि किसी दर्शक को कार्यक्रम का लुत्फ उठाने में तकलीफ न हो. महिला पुरुष विशिष्ट अतिथि के लिये अलग अलग दीर्घा बनाये गये है. जगमगाती रोशनी की रात्रि को इंतजार है तो सिर्फ आपका कि आप चौथे बरस पर जरूर आये.
अधिकारी और राजनीतिज्ञों ने किया थावे का मुआयना
थावे महोत्सव को सफल बनाने मे सबने झोंकी ताकत संवाददाता.गोपालगंजदेवी नगरी थावे में महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारी से लेकर राजनीतिज्ञ और बुद्धिजीवी तक अपनी ताकत झोंक रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी एवं रूपरेखा पर डीएम कृष्ण मोहन ने समिति सदस्यों और अधिकारियों के बीच बैठ कर स्थिति का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement