-एक अप्रैल से थावे-मशरख रेल खंड पर नहीं चलेगी ट्रेनें

गोपालगंज : थावे-मशरक रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्री महज चार दिन हीं इस खंड पर अपनी ट्रेन यात्रा कर सकेंगे. एक अप्रैल से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन आमान परिवर्तन को लेकर बंद हो जायेगा. इसकी सूचना रेल प्रशासन ने प्रकाशित कर दी है. वहीं दूसरी तरफ थावे रेलवे स्टेशन पर आमान परिवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

गोपालगंज : थावे-मशरक रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्री महज चार दिन हीं इस खंड पर अपनी ट्रेन यात्रा कर सकेंगे. एक अप्रैल से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन आमान परिवर्तन को लेकर बंद हो जायेगा. इसकी सूचना रेल प्रशासन ने प्रकाशित कर दी है. वहीं दूसरी तरफ थावे रेलवे स्टेशन पर आमान परिवर्तन के लिये सामान के आने मे तेजी आ गयी है.

आमान परिवर्तन से संबंधित समानों को लेकर मालगाडि़यों थावे स्टेशन पर पहुंचने लगी हैं, जहां से समान आवश्यकतानुसार जगहों पर भेजे जायेंगे. उक्त खंड के कई स्टेशनों पर इससे संबंधित कार्य किये जा रहे हैं तथा इसमें तेजी आ गयी है. थावे से छपरा कचहरी के बीच की दूरी – 107 किलोमीटर स्टेशनों की संख्या – 11 ( इसके अलावा दर्जनों हॉल्ट) बंद होने वाली डाउन ट्रेनें – छह बंद होने वाली अप ट्रेनें – छह क्या कहते हैं अधिकारी ‘ पहली अप्रैल से थावे -मशरक रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें आमान परिवर्तन को लेकर अगले आदेश तक बंद रहेंगी. रेल प्रशासन द्वारा इससे संबंधित सूचना दी जा चुकी है. स्टेशन पर इसको लेकर समानों के आने में तेजी आ गयी हैं. पीएन बैठा स्टेशन अधीक्षक, थावे