अश्लील हरकत से परेशान महिला ने लगायी गुहार
महिला थानाध्यक्ष मामले की जांच के जुटी संवाददाता.गोपालगंजपड़ोसी मनचले की अश्लील हरकत एवं आपत्तिजनक मैसेज से परेशान महिला ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमार को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. नगर थाना के नवादा रजोखर गांव की महिला का आरोप है कि उसके पति बाहर रहते हैं उसके घर में सयानी लड़कियां है. पड़ोसी […]
महिला थानाध्यक्ष मामले की जांच के जुटी संवाददाता.गोपालगंजपड़ोसी मनचले की अश्लील हरकत एवं आपत्तिजनक मैसेज से परेशान महिला ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमार को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. नगर थाना के नवादा रजोखर गांव की महिला का आरोप है कि उसके पति बाहर रहते हैं उसके घर में सयानी लड़कियां है. पड़ोसी का घर एक दम सटा हुआ है वह छत पर चढ़ जाता है तथा आंगन में बैठी लड़कियों की फोटो अपने मोबाइल मे खिचता है. अश्लील हरकत करता है इतना हीं नहीं मोबाइल पर गंदा-गंदा मैसेज भेजता है. विरोध करने पर तरह तरह की धमकी देता है इतना ही नहीं अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों को बुलाकर लड़कियों की छेड़खानी कराता है.