नगर थाने में शांति समिति की बैठक
गोपालगंज. राम नवमी पर्व को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां ने किया. बैठक में सदर बीडीओ बिड्डू कुमार राम नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने बैठक में भाग लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द के बीच शांति […]
गोपालगंज. राम नवमी पर्व को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां ने किया. बैठक में सदर बीडीओ बिड्डू कुमार राम नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने बैठक में भाग लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द के बीच शांति पूर्ण पर्व मनाने की अपील की तथा भाई चारा बनाये रखने की संकल्प दी गयी. वही एसडीओ ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी हालत में असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जायेगा. शहर में लगातार पुलिस की गस्त रहेगी. इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि शहर में जगह जगह बीएमपी के जवानों को तैनात रहेंगे. वही पूरे शहर में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. बैठक में वार्ड पार्षद रिपू सदन पांडेय, मनीष नारायण, मुन्ना राय, दीपक सिंह, संजीव सिंह, ज्योति सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.