11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीएम इंटर कॉलेज में प्राचार्य से भीड़े क्लर्क

स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज को फाड़ा गयातू-तू, मैं-मैं से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंचा मामलाशर्मसार होकर रह गया शिक्षा का मंदिरफोटो-10संवाददाता. गोपालगंजशहर के वीएम इंटर कॉलेज में प्राचार्य और क्लर्क के बीच हुई झड़प से शिक्षा का मंदिर शर्मसार होकर रह गया. शिक्षा का यह केंद्र उस समय कलंकित हो गया जब मामला तू-तू, मैं-मैं […]

स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज को फाड़ा गयातू-तू, मैं-मैं से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंचा मामलाशर्मसार होकर रह गया शिक्षा का मंदिरफोटो-10संवाददाता. गोपालगंजशहर के वीएम इंटर कॉलेज में प्राचार्य और क्लर्क के बीच हुई झड़प से शिक्षा का मंदिर शर्मसार होकर रह गया. शिक्षा का यह केंद्र उस समय कलंकित हो गया जब मामला तू-तू, मैं-मैं से गाली -गलौज और मारपीट तक पहुंच गया. स्कूल के रजिस्टर को भी फाड़ दिया गया. इस पूरे मामले में विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पांडेय ने नगर थाने में प्रधान लिपिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्राचार्य का आरोप है कि शुक्रवार को सुबह 8.15 बजे स्कूल में प्रधान सहायक रमेश सिंह पहुंचे तथा अपनी उपस्थिति 17 मार्च से अवकाश पर होने के बाद भी उपस्थिति बनाने लगे. मना करने पर उपस्थिति पंजी को फाड़ दिया तथा गाली गलौज करते विद्यालय से बाहर चले गये. वही प्रधान लिपिक रमेश सिंह ने डीइओ को आवेदन देकर कहा है कि मैट्रिक की परीक्षा में मुझे परीक्षा संबंधित कार्यों से परीक्षा से वंचित कर दिया गया. मौखिक निर्देश के बाद भी मेरा तीन दिन अवकाश कर दिया गया. 27 मार्च को जब उपस्थितिबनाया गया तो प्रधानाध्यापक ने धक्का देकर उपस्थिति पंजी छीन लिया तथा उसे फाड़ दी. उधर, विवाद की सूचना पर पहुंचे डीइओ अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच की जांच के दौरान प्रधान सहायक के द्वारा दर्ज किये गये उपस्थिति को काट दिया गया.साथ ही इस मामले में विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें