नियोजन पत्र भेजने की तैयारी में जुटीं नियोजन इकाइयां

प्राथमिक विद्यालयों के 1757 स्थानों पर होगा नियोजन उर्दू शिक्षक के नियोजन पर रोक संवाददाता. गोपालगंज शिक्षक नियोजन की इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सूची अनुमोदित होते ही नियोजन इकाइयां समय सीमा (29 मार्च) के अंदर नियोजन पत्र भेजने की तैयारी में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 4:03 PM

प्राथमिक विद्यालयों के 1757 स्थानों पर होगा नियोजन उर्दू शिक्षक के नियोजन पर रोक संवाददाता. गोपालगंज शिक्षक नियोजन की इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सूची अनुमोदित होते ही नियोजन इकाइयां समय सीमा (29 मार्च) के अंदर नियोजन पत्र भेजने की तैयारी में है. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार उर्दू शिक्षक नियोजन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. प्राथमिक विद्यालयों (प्राथमिक व मध्य) में 1757 स्थानों पर नियोजन होना है. इसके तहत नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड व पंचायतों के तहत आनेवाले विद्यालयों में नियोजन होगा.फर्जी प्रमाणपत्र मिलने पर होगी कार्रवाई शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन के साथ आये प्रमाणपत्रों की जांच जिला शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है. विभाग के अनुसार इसमें फर्जी प्रमाणपत्र पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.वर्ग छह से आठ (स्थान) गणित एवं विज्ञान- सामाजिक विज्ञान – हिंदी – अंगरेजी – संस्कृत – उर्दू – कुल 301 62 90 78 57 79 667वर्ग एक से पांच (स्थान) सामान्य शिक्षक – उर्दू – कुल 969 121 1090

Next Article

Exit mobile version