ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन..

थावे : ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन, ओ तो हरि हरि गुन गाने लगी…भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन से आधी रात तक अमृत बरसता रहा. मौका था थावे महोत्सव का. शुभारंभ सारण के डीआइजी विनोद कुमार,पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, विधायक मंजीत सिंह, सुबास सिंह, डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:28 AM

थावे : ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन, ओ तो हरि हरि गुन गाने लगी…भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन से आधी रात तक अमृत बरसता रहा.

मौका था थावे महोत्सव का. शुभारंभ सारण के डीआइजी विनोद कुमार,पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, विधायक मंजीत सिंह, सुबास सिंह, डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार, अपर समाहर्ता जय नारायण झा, हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने दीप जला कर किया.

वाराणसी घराने से पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार विशाल कृष्णा एवं विदेशी कलाकारों के साथ कथक की प्रस्तुति कर पूरे कार्यक्रम को अध्यात्म से जोड़ दिया. शुरुआत स्थानीय कलाकार अधिवक्ता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने स्वागत गान से की, जबकि बिहार के प्रमुख कलाकार रंजना झा की प्रस्तुति बिहार की सभ्यता और संस्कृति को ऊंचाई दिलाने का काम किया.

मुंबई से पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने राधा ऐसी हुई श्याम की दीवानी की ब्रज की कहानी हो गयी. .. श्याम राधे कोई न कहना, कह देना राधे श्याम जन्म जन्म का भाग्य जगा दे एक राधा का नाम.. जैसे भजन से लोगों का मन मोह लिया. थावे का होमगार्ड मैदान खचाखच भरा हुआ था. स्टेज से लेकर पंडाल तक अलग ही छटा बिखेर रही थी. ज्यों ज्यों रात बढ़ रही थी वैसे-वैसे दर्शकों का उमंग भी बढ़ता जा रहा था. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, आदित्य शंकर शाही, प्रमोद पटेल के अलावा प्रशासन के वरीय अधिकारी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां और एएसपी अनिल कुमार कानून व्यवस्था को लेकर कमाल संभाले हुए थे.

Next Article

Exit mobile version