बरौली की मधुलिका आयी प्रथम

बैकुंठपुर में हुई जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विधायक मंजीत सिंह ने विजयी खिलाडि़यों को किया पुरस्कृत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये जायेंगे खिलाड़ी फोटो न. 2 संवाददाता. बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेवतिथ खेल मैदान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तहत शनिवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सीओ इंदू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 AM

बैकुंठपुर में हुई जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विधायक मंजीत सिंह ने विजयी खिलाडि़यों को किया पुरस्कृत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये जायेंगे खिलाड़ी फोटो न. 2 संवाददाता. बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेवतिथ खेल मैदान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तहत शनिवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर केके मांझी व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया. साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली. विधायक मंजीत कुमार सिंह द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार खेल को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत है. ग्रामीण इलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, अशोक तिवारी, बाबर अली, अरिंवद कुमार सिंह, शिक्षक संघ के सचिव शंकर महतो ने खिलाडि़यों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में 14 प्रखंडों के छात्र-छात्राएं 12 से 20 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए. विजयी प्रतिभागियों में तीन सौ मीटर में प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी तथा शालू कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बाल वर्ग में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय सोनू कुमार तथा तृतीय स्थान इस्तेखार आलम ने प्राप्त किया. वहीं, सौ मीटर बालक वर्ग में सतेंद्र कुमार प्रथम, रंजन कुमार द्वितीय तथा साकिब मोहिद ने तृतीय स्थान पाया. वहीं, बालिका वर्ग में बरौली की मधुलिका सिंह को सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, पूजा कुमारी द्वितीय स्थान तथा रजिया खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर खेल सचिव जेबी सिंह, निर्णायक मंडली में दिनेश प्रसाद, मुरलीधर प्रसाद राय, रमेश चौबे, अजय सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version