सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता/रामनवती
हथुआ. थावे मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर दर्शक देर तक झूमते रहे. राज नंदनी, विकास भोजपुरिया, विजय सिंह, निकी व निकिता ने भजन, देवी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी. इसके अलावा लालबाबू की टीम ने साज बाज पर लोगों को खूब झुमाया. संचालन विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम का संयोजन […]
हथुआ. थावे मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर दर्शक देर तक झूमते रहे. राज नंदनी, विकास भोजपुरिया, विजय सिंह, निकी व निकिता ने भजन, देवी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी. इसके अलावा लालबाबू की टीम ने साज बाज पर लोगों को खूब झुमाया. संचालन विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम का संयोजन डायरेक्टर विमलेश दूबे ने किया.