मांझी से समझौता को तैयार है भाजपा : मंगल

पार्टी के विलय के लिए मुख्यमंत्री काट रहे हैं जेलों का चक्कर14 को पटना के गांधी मैदान में होगा राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम राज्य से दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे कार्यक्रम में शामिल जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें कार्यकर्ता फोटो-5संवाददाता. गोपालगंजपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भाजपा समझौता को तैयार है. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 6:03 PM

पार्टी के विलय के लिए मुख्यमंत्री काट रहे हैं जेलों का चक्कर14 को पटना के गांधी मैदान में होगा राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम राज्य से दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे कार्यक्रम में शामिल जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें कार्यकर्ता फोटो-5संवाददाता. गोपालगंजपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भाजपा समझौता को तैयार है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा और जीतन राम मांझी का उद्देश्य एक है. दोनों वर्तमान जदयू सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है. ऐसी स्थिति में भाजपा मांझी से समझौता करने को हर समय तैयार है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तर का कार्यकर्ता समागम होगा, जिसमें पूरे राज्य से दो लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही वर्तमान जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे. समागम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में विलय के लिए नीतीश कुमार जेलों का चक्कर काट रहे हैं. अभी हाल ही में तिहाड़ जेल गये हुए थे. बिहार की जनता अभी से ही जंगलराज आने की संभावना से भयभीत है. जनता को आशंका है कि विलय के बाद जंगलराज हावी हो जायेगा. वर्तमान सरकार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं मिल रहा है. इसका खामियाजा सरकार को विधान परिषद चुनाव में भुगतना पड़ेगा. चुनाव में सभी जनप्रतिनिधि सरकार के विरोध में भाजपा को समर्थन देंगे. मौके पर भाजपा नेता आदित्य नारायण पांडेय, ब्रह्मनंद राय, मनीष किशोर नारायण, चंद्र मोहन पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version