फैक्ट्री के प्रदूषण से आधा दर्जन गांव प्रभावित
संवाददाता, हथुआ.प्रखंड के सेमरांव पंचायत के मुड़ा गांव स्थित शराब फैक्ट्री के चालू होते ही प्रदूषण से आधा दर्जन गांव प्रभावित हो गया है. स्थिति यह है कि फैक्ट्री से निकल रही जहरीली धुआ से गांव में पेड़-पौधे काले हो गये हैं. साथ ही फैक्ट्री की तेज आवाज से रात को लोग चैन से सो […]
संवाददाता, हथुआ.प्रखंड के सेमरांव पंचायत के मुड़ा गांव स्थित शराब फैक्ट्री के चालू होते ही प्रदूषण से आधा दर्जन गांव प्रभावित हो गया है. स्थिति यह है कि फैक्ट्री से निकल रही जहरीली धुआ से गांव में पेड़-पौधे काले हो गये हैं. साथ ही फैक्ट्री की तेज आवाज से रात को लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. फैक्ट्री के साउंडलेश नहीं होने के कारण आधा दर्जन गांव प्रभावित हो रहा है. इसके कारण तीन किलोमीटर की दूरी तक के गांवों के लोग रतजग्गा करने पर मजबूर हैं. स्थानीय मुखिया गुलाबी देवी, माले नेता रामाजी साह ने प्रदूषण विभाग, मुख्यमंत्री सहित जिले के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.