उचकागांव में आग से निबटने के लिए समय पर नहीं पहुंचती दमकल की गाड़ी

फोटो न. 16 मार्कंडेय रायसंवाददाता. उचकागांवआग लगी की घटनाओं में उचकागांव प्रखंड में दमकल की गाडि़यां समय से नहीं पहुंच पाती है. कही आग की घटना होती है तो आस पड़ोस के लोग ही आग बुझाने की प्रयास करते है. हालांकि गोपालगंज अनुमंडल व हथुआ अनुमंडल की दूरी उक्त प्रखंड की सेम है. फिर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 11:03 PM

फोटो न. 16 मार्कंडेय रायसंवाददाता. उचकागांवआग लगी की घटनाओं में उचकागांव प्रखंड में दमकल की गाडि़यां समय से नहीं पहुंच पाती है. कही आग की घटना होती है तो आस पड़ोस के लोग ही आग बुझाने की प्रयास करते है. हालांकि गोपालगंज अनुमंडल व हथुआ अनुमंडल की दूरी उक्त प्रखंड की सेम है. फिर भी समय से दमकल की गाडि़यां पहुंच कर आग पर काबू नहीं पा सकती है. कई बार दमकल कर्मियों को समय से नहीं पहुंचने पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. हालांकि उचकागांव प्रखंड में एक दमकल की गाड़ी लग जाये तो यहां लोगों को शहुलियत मिल सकती है. हालांकि गरमी के मौसम में सबसे अधिक आगलगी की घटनाएं इस प्रखंड में होती है. बावजूद इसके आग से काबू पाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बोले जिम्मेदार ”आग से निबटने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही आग लगी की घटना कम करने के लिए लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए. आग लगी की घटना पर तुरंत अनुमंडल से दमकल की गाडि़यां मंगाई जाती है. दूरी होने के कारण दमकल को पहुंचने में विलंब होता है.”मार्कंडेय राय, बीडीओ, उचकागांव