थावे में एनएच 85 पर लगा महाजाम

सोमवार को पूरे दिन जाम से जूझते रहे पर्यटकगोपालगंज-सीवान की यात्री गाडि़यां नहीं खुलींदोपहिया वाहन भी निकाल पाना था मुश्किलफोटो-22संवाददाता. थावेथावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए अचानक उमड़े भक्तों के सैलाब के कारण एनएच 85 पूरे दिन महाजाम से जूझता रहा. सोमवार को लगा महाजाम थावे मंदिर के चौक से लेकर इटवां पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

सोमवार को पूरे दिन जाम से जूझते रहे पर्यटकगोपालगंज-सीवान की यात्री गाडि़यां नहीं खुलींदोपहिया वाहन भी निकाल पाना था मुश्किलफोटो-22संवाददाता. थावेथावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए अचानक उमड़े भक्तों के सैलाब के कारण एनएच 85 पूरे दिन महाजाम से जूझता रहा. सोमवार को लगा महाजाम थावे मंदिर के चौक से लेकर इटवां पुल तथा सेमरा तक लगा रहा. पुलिस-प्रशासन जाम को हटाने में विफल रही. सड़क पर इस कदर जाम था कि बाइक और साइकिल तक चलाना मुश्किल था. चौक से लेकर बस स्टैंड तक यात्री वाहनों के लिए जूझते रहे. सीवान, मीरगंज और गोपालगंज आने-जानेवाली गाडि़यों का परिचालन ठप हो गया, जिससे तीन दर्जन से अधिक यात्री बसें इस महाजाम में फंसी रहीं. ऊपर से हो रही बारिश ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी. महाजाम के कारण प्रशासन को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. मीरगंज के शिक्षक कृष्णा कुमार ने बताया कि सड़क पर इस कदर जाम नहीं देखा था. वाहनों के नहीं चलने से नेपाल, चंपारण तथा यूपी से आये भक्तों को गोपालगंज तक पैदल यात्रा करनी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं खत्म हुआ था. थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह पुलिस के साथ जाम को हटाने के लिए मशक्कत करते रहे.

Next Article

Exit mobile version