9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स मीट में छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

-थ्रो इवंेटस मंे मुन्ना का रहा दबदबा-खिलाडि़यों में दिखा उत्साह फोटो न.12 संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के योगेंद्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही जिला एथलेटिक्स मीट में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. थ्रो इवेंट्स में इसी प्रखंड के मुन्ना राम का दब दबा कायम […]

-थ्रो इवंेटस मंे मुन्ना का रहा दबदबा-खिलाडि़यों में दिखा उत्साह फोटो न.12 संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के योगेंद्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही जिला एथलेटिक्स मीट में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. थ्रो इवेंट्स में इसी प्रखंड के मुन्ना राम का दब दबा कायम रहा. अंतिम दिन शॉट पट, जेवलींग थ्रो, डिस्कस थ्रो की शेष प्रतियोगिताएं हुई. समापन रिले दौड़ के साथ हो गया. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जेबी सिंह ने बताया अंतिम दिन मुन्ना राम, राजू हसन, भीम महतो, सोनू कुमार, चिरंजीवी भूषण, वसंत कुमार, राम बहादूर कुमार तथा अनूप कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा. जबकि बालिका वर्ग में लालसा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, अर्पिता, मधुालिका, पुष्पा, श्वेता व कविता ने बाजी मारी. रिले दौड़ में बरौली, बैकुंठपुर तथा थावे की टीम ने क्रमश: बाजी मारी. आयोजन में खेल शिक्षक रमेश चौबे, दिनेश प्रसाद, माधो ठाकुर, अजय सिंह, मो. इसरार, रमण कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा किया. टॉपर्स खिलाडि़यों को समाजसेवी अशोक तिवारी, बाबर अली, शिक्षक शंकर यादव, आदि ने पुरस्कृत किया. मंच का संचालन शिक्षक शैलेश कुमार ने किया. खिलाडि़यों में काफी उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें