दिल्ली पुलिस ने ट्रक लुटेरा को मीरगंज से दबोचा

80 लाख की अरहर दाल समेत ट्रक लुटने का आरोप संवाददाता. हथुआ मीरगंज नगर में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर ट्रक लूटकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 80 लाख रु पये का अरहर दाल व बेसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

80 लाख की अरहर दाल समेत ट्रक लुटने का आरोप संवाददाता. हथुआ मीरगंज नगर में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर ट्रक लूटकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 80 लाख रु पये का अरहर दाल व बेसन से लदे ट्रक लुटने का आरोप गिरफ्तार युवक पर है. दिल्ली से लेकर चले ट्रक को रास्ते में ही अपराधियों ने माल सहित लूट लियाद था. घटना को लेकर ट्रांसपोर्टर ने दिल्ली के नरेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान चालक ने मीरगंज नगर में ट्रक तथा उस पर लदे सामान को मीरगंज में खपाये जाने की जानकारी दी. इसके आधार पर सोमवार को दिल्ली के नरेला थाना की पुलिस मीरगंज पहुंची. मीरगंज थाना पुलिस के सहयोग से मीरगंज नगर के मिल रोड में छापेमारी कर यहां के निवासी विनोद सोनी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के अनुसार विनोद सोनी पूर्व में भी ट्रक लूटने के मामले में आरोपी रह चुका है.