20 लाख की संपत्ति लेकर विवाहिता गायब

गोपालगंज : 20 लाख रुपये की संपत्ति लेकर एक विवाहिता गायब हो गयी है. पीड़ित पति ने पत्नी, उसके पिता एवं भाई को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौली थाने के नवादा गांव के मो आलाब अपने घर वालों की मरजी के विरुद्ध किशनगंज जिले के मयूरगंज थाना क्षेत्र के बहापुर गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:14 AM
गोपालगंज : 20 लाख रुपये की संपत्ति लेकर एक विवाहिता गायब हो गयी है. पीड़ित पति ने पत्नी, उसके पिता एवं भाई को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौली थाने के नवादा गांव के मो आलाब अपने घर वालों की मरजी के विरुद्ध किशनगंज जिले के मयूरगंज थाना क्षेत्र के बहापुर गांव की शबनम आरा के साथ 2003 में निकाह की थी.
कुछ दिन बाद वह विदेश चला गया तथा वहां से अपनी कमाई पत्नी के नाम भेजने लगा. पांच वर्ष तक वह सात लाख नकद तथा पांच लाख का गहना पत्नी के नाम भेजा था. जब विदेश से वापस लौटा, तो पत्नी को पांच लाख फिर दिया तथा विदेश चला गया. शादी के बाद पत्नी लगातार मायके में रहती थी.
विदेश से वापस आता, तो ससुराल जाकर रहता था, फिर विदेश चला जाता. इस बीच पत्नी मायके से गायब हो गयी है. वह किशनगंज पहुंचा, जहां कोई नहीं मिला, तो पीड़ित ने पत्नी शबनम द्वारा ससुर मो हारून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नकदी, गहना तथा अन्य कीमती सामान सहित 20 लाख की संपत्ति लेकर फरार होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version