भोरे में किसान पर कुल्हाड़ी से हमला
भोरे. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में भूमि विवाद को ले किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने किसान की स्थिति को नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]
भोरे. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में भूमि विवाद को ले किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने किसान की स्थिति को नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को बैद्यनाथ मिश्र अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. तभी फरसा और कुदाल लेकर पहुंच गये और श्री मिश्र पर हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. किसान के सिर पर अधिक चोट आने के कारण स्थिति नाजुक है. पुलिस घायल का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.