कल तक किये जा सकेंगे परचा दाखिल

जिला विधिज्ञ संघ के लिए नामांकन शुरूदो तक किये जा सकेंगे नामांकन15 अप्रैल को होगा चुनाव, 16 को होगी गिनती संवाददाता. गोपालगंजजिला विधिज्ञ संघ चुनाव की सरगरमी शुरू हो गयी है. चुनाव कार्यालय वकालत खाना परिसर में होगा, जहां चुनाव पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता हरेंद्र मिश्र के समक्ष चुनाव में खड़े उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:02 PM

जिला विधिज्ञ संघ के लिए नामांकन शुरूदो तक किये जा सकेंगे नामांकन15 अप्रैल को होगा चुनाव, 16 को होगी गिनती संवाददाता. गोपालगंजजिला विधिज्ञ संघ चुनाव की सरगरमी शुरू हो गयी है. चुनाव कार्यालय वकालत खाना परिसर में होगा, जहां चुनाव पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता हरेंद्र मिश्र के समक्ष चुनाव में खड़े उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन का परख दाखिल किया. मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी, वरीय अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र, राम व्यास तिवारी उपाध्यक्ष के लिए वरीय अधिवक्ता देवेंद्र मणि त्रिपाठी, मो अली तथा नागेश्वर सिंह ने नामांकन किया. वहीं, संयुक्त सचिव के लिए वरीय अधिवक्ता प्रेम किशोर सिंह, राजेश कुमार राय, सचिव के लिए विमेंदु कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष के लिए अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अंकेक्षक पद के लिए कुमार संजय द्विवेदी तथा अवधेश श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमरेंद्र कुमार शर्मा, मो मोकिम अंसारी, रामाकंात शर्मा तथा आद्यानंद कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. दो अप्रैल तक नामांकन की अंतिम तिथि है. वहीं, 15 अप्रैल को सभी पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा तथा अगले दिन मतगणना की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version