अगलगी में लाखों की हुई क्षति
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के गम्हारी गांव में अचानक लगी आग में एक किसान का घर जल कर राख हो गया. अगलगी से किसान की तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है. पीडि़त किसान गणेश राय ने घटना की सूचना सीओ को दी. सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव ने राजस्व कर्मचारी गोरख प्रसाद को भेज कर मामले […]
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के गम्हारी गांव में अचानक लगी आग में एक किसान का घर जल कर राख हो गया. अगलगी से किसान की तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है. पीडि़त किसान गणेश राय ने घटना की सूचना सीओ को दी. सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव ने राजस्व कर्मचारी गोरख प्रसाद को भेज कर मामले की छानबीन करा कर राहत सामग्री का वितरण कराया. बताते हैं कि घर में रखे गहना, कपड़ा, अनाज, बरतन, नकदी राशि आदि जल कर खाक हो गयी.