बंद हुई ट्रेन स्टेशन पर छायी वीरानगी
ट्रेनों के परिचालन बंद होने से स्टेशन कार्यालयों में लटके तालेलोगों को होने लगी परेशानी रेल प्रशासन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाफोटो नं-16संवाददाता.गोपालगंजपूर्व घोषित सूचना के तहत एक अप्रैल से आमान परिवर्तन को लेकर थावे-छपरा भाया मशरख खंड पर चलनेवाली ट्रेनों के अगले आदेश तक बंद रहने के तहत गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर वीरानगी […]
ट्रेनों के परिचालन बंद होने से स्टेशन कार्यालयों में लटके तालेलोगों को होने लगी परेशानी रेल प्रशासन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाफोटो नं-16संवाददाता.गोपालगंजपूर्व घोषित सूचना के तहत एक अप्रैल से आमान परिवर्तन को लेकर थावे-छपरा भाया मशरख खंड पर चलनेवाली ट्रेनों के अगले आदेश तक बंद रहने के तहत गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर वीरानगी छायी रही. प्लेटफॉर्म हो या रेल परिसर एक भी यात्री दिखाई नहीं दिये. ट्रेनों के परिचालन बंद हो जाने के कारण लोगों की कठिनाइयां बढ़ने लगी हैं, हालांकि यह परेशानी आनेवाले अच्छे दिन का शुभ संकेत है. आमान परिवर्तन हो जाने के बाद उक्त खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलने लगेंगी, जबकि यात्रा भी सुगम तथा कम समय की हो जायेगी. स्टेशन पर छायी वीरानगी के साथ ही कार्यालयों में ताले लटक गये.रेल प्रशासन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाट्रेनों के परिचालन बंद हो जाने के बाद रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. सुदूर स्थानों से आनेवाले लोगों को आमान परिवर्तन होने तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. रेल परिसर में की दुकानों में छाया सन्नाटा थावे – मशरख रेल खंड के आमान परिवर्तन के कारण ट्रेनों के परिचालन बंद होते ही सभी स्टेशनों के रेल परिसर मे अवस्थित दुकानों मे सन्नाटा छाया रहा. दुकानों पर यात्रियों के नहीं आने से दुकानदारों के अपनी रोजी रोटी के लाले पड़ने लगे हैं.