वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत दिये गये कई आदेशविशेष नामांकन अभियान पर जोरसंवाददाता, गोपालगंज जिले के वैसे कस्तूरबा गांधी विद्यालय जहां पद रिक्त हैं उन्हें यथाशीघ्र भरा जाये. यह आदेश निदेशक बिहार परियोजना के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित शिक्षण पदाधिकारी को दिया. एक अप्रैल तक अनामांकित बच्चों के नामांकन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसमें शिक्षक, टोला सेवक व विकास मित्र आदि रहेंगे. 13 तथा 21 अप्रैल को डीइओ द्वारा टीम गठित कर विशेष कैपेन नामांकन अभियान चलाया जायेगा. इसकी सूचना डीपीओ सर्वशिक्षा क्रमश: 15 तथा 23 अप्रैल को निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को देंगे. कस्तूरबा गांधी जहां संचालित नहीं है, उसकी समीक्षा की गयी. जिले के प्रत्येक मध्य विद्यालय के लिए 90 जोड़ी बेंच व डेस्क की खरीदारी दो माह के अंदर पूरा कर उसकी सूचना बिहार शिक्षा परियोजना को देने का निर्देश दिया गया. शौचालय विहीन तथा लंबित शौचालयों की समीक्षा की गयी. लंबित भवन निर्माण समरूप डीएम के समीक्षोपरांत करने का भी निर्देश दिया गया. उर्दू शिक्षकों के नियोजन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. यह मामला कोई में लंबित है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेश दिया गया कि शिक्षक नियोजन से संबंधित विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक सूचना पट पर प्रकाशित करें. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा स्थानांतरण पत्रों की संख्या की मांग की गयी. इस दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. मौके पर डीइओ अशोक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वसीम अहमद, डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्यनारायण, डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता राकेश कांत राकेश, प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर व सीओ मनोज कुमार आदि थे.
कस्तूरबा गंाधी विद्यालय के रिक्त पदों को भरने का निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत दिये गये कई आदेशविशेष नामांकन अभियान पर जोरसंवाददाता, गोपालगंज जिले के वैसे कस्तूरबा गांधी विद्यालय जहां पद रिक्त हैं उन्हें यथाशीघ्र भरा जाये. यह आदेश निदेशक बिहार परियोजना के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित शिक्षण पदाधिकारी को दिया. एक अप्रैल तक अनामांकित बच्चों के नामांकन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement