ग्राम रक्षा दल ने सीएम का पुतला फूंका

प्रतिकार सभा आयोजित गोपालगंज: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 19 अगस्त को अपनी फरियाद लेकर गये दलपतियों एवं ग्राम रक्षा दल के बेगुनाह कार्यकर्ताओं पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में नगर में प्रतिकार सभा का आयोजन करते हुए मुख्यमंत्री का मौनिया चौक पर पुतला दहन किया गया . दलपति एवं ग्राम रक्षा दल संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 5:26 AM

प्रतिकार सभा आयोजित

गोपालगंज: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 19 अगस्त को अपनी फरियाद लेकर गये दलपतियों एवं ग्राम रक्षा दल के बेगुनाह कार्यकर्ताओं पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में नगर में प्रतिकार सभा का आयोजन करते हुए मुख्यमंत्री का मौनिया चौक पर पुतला दहन किया गया . दलपति एवं ग्राम रक्षा दल संघ गोपालगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों ने अपने- अपने विचार रखे . अध्यक्ष, दलपति ग्राम रक्षा दल, गोपालगंज महम्मद सागीर आलम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में इससे संबंधित कई बातों की जानकारी दी. .मौके पर अशोक कुमार सिंह, मकसूद आलम , अरविंद पांडेय, केशव सिंह ,रामप्रवेश प्रसाद ,दीनानाथ मिश्र, म. आयूब ,मनोज पांडेय ,अब्रे आलम ,नर्वदेश्वर पंाडेय, कृष्णकांत पांडेय ,बब्लू प्रसाद , बीरेंद्र बैठा ,धर्मेंद्र प्रसाद , दशरथ प्रसाद व नंदकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version