बेटे की मौत के बाद पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

उचकागांव. स्थानीय थाने के इटवा गांव के समीप हुई ट्रैक्टर-मैक्सिमो की भिड़ंत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर थावे थाने के लक्षवार गांव के बुधराम सिंह ने दोनों गाडि़यों के चालकों को दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर और मैक्सिमो की टक्कर की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

उचकागांव. स्थानीय थाने के इटवा गांव के समीप हुई ट्रैक्टर-मैक्सिमो की भिड़ंत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर थावे थाने के लक्षवार गांव के बुधराम सिंह ने दोनों गाडि़यों के चालकों को दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर और मैक्सिमो की टक्कर की चपेट में आने से उसके बेटे की मौत हो गयी थी. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व इटवा मंदिर के समीप ट्रैक्टर-मैक्सिमो और बाइक की भिड़ंत हो गयी थी, जिसमें एक युवक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक होने के कारण गोरखपुर रेफर कर दिया गया था. घटना में बेटे की मौत के बाद पीडि़त पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.