स्कॉर्पियो ने बच्ची को मारी ठोकर, जब्त
घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर हुआ फरारविद्यालय से पढ़ कर आते समय हुआ हादसाफोटो 23संवाददाता, मीरगंजथाना क्षेत्र के जिगना कचहरी तथा दाहा पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों की चपेट में आने से आठ वर्षीया छोटी कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी, जिसको इलाज के लिए मीरगंज लाया गया है. […]
घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर हुआ फरारविद्यालय से पढ़ कर आते समय हुआ हादसाफोटो 23संवाददाता, मीरगंजथाना क्षेत्र के जिगना कचहरी तथा दाहा पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों की चपेट में आने से आठ वर्षीया छोटी कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी, जिसको इलाज के लिए मीरगंज लाया गया है. छोटी जिगना निवासी अशोक सिंह की पुत्री है, जो विद्यालय से पढ़ कर घर लौट रही थी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के आ जाने के कारण चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. उधर, वर्ग दो में पढ़नेवाली छोटी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति नाजुक है. सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी हे.