किसानों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना

संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंडक का जल स्तर बढ़ने से तरबूज की फसल बरबाद हो गयी है. इससे आहत सैकड़ों किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. उनका कहना था कि कर्ज लेकर खेती की थी. अब कैसे कर्ज चुकता करेंगे. इसकी चिंता में डूबे प्यारेपुर, बंगरा, फैजुल्लाहपुर व गम्हारी पंचायत के दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:04 PM

संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंडक का जल स्तर बढ़ने से तरबूज की फसल बरबाद हो गयी है. इससे आहत सैकड़ों किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. उनका कहना था कि कर्ज लेकर खेती की थी. अब कैसे कर्ज चुकता करेंगे. इसकी चिंता में डूबे प्यारेपुर, बंगरा, फैजुल्लाहपुर व गम्हारी पंचायत के दर्जनों किसानों ने बीडीओ व सीओ ऑफिस के समक्ष धरना दिया. शनिवार को बरबाद फसल व गंडक की कहर से प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग उठायी. दियारे क्षेत्र में किसानों की मुख्य खेती तरबूज की फसल है. इसी से साल भर की जीविका चलती है. यहां की तरबूज अन्यत्र भी भेजे जाते हैं, लेकिन गंडक नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से सब चौपट हो गया. किसान नेता सुरेश यादव की अध्यक्षता में किसानों ने धरना दिया. किसानों के समर्थन में दियारा विकास मंच के संयोजक विजय बहादुर यादव, तरुण विकास मंच के संयोजक मनीष ऋषि, भाकपा माले नेता विजय सिंह ने आवाज उठायी. मौके पर किसान चंद्रमा सहनी, सुरेंद्र सहनी, देवेंद्र सहनी, मनोरमा देवी, लालमती देवी, भगेश्वरी देवी, रमेश सिंह, संजय राय, सूरज प्रसाद, बालदेव आदि मौजूद थे. फसल क्षति व जीरो टिलेज अनुदान राशि वितरण तथा मूंग बीज वितरण में धांधली के खिलाफ पदाधिकारी को मांग पत्र दिया.

Next Article

Exit mobile version