शिक्षक की डायरी में होगा छात्र-छात्राओं का रेकॉर्ड

कौन छात्र-छात्राएं पढ़ने में तेज और कौन है कमजोर इसका मूल्यांकन कर सकेंगे गुरुजी संवाददाता. गोपालगंजजिले के प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक नये सत्र से न सिर्फअपने पास डायरी रखेंगे, बल्किछात्रों का मूल्यांकन भी करेंगे. जो छात्र या छात्रा पढ़ने में कमजोर मिलेंगे, उनकी शिक्षा पर उन्हें विशेष ध्यान देना होगा. सर्वशिक्षा अभियान के तहत इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 5:04 PM

कौन छात्र-छात्राएं पढ़ने में तेज और कौन है कमजोर इसका मूल्यांकन कर सकेंगे गुरुजी संवाददाता. गोपालगंजजिले के प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक नये सत्र से न सिर्फअपने पास डायरी रखेंगे, बल्किछात्रों का मूल्यांकन भी करेंगे. जो छात्र या छात्रा पढ़ने में कमजोर मिलेंगे, उनकी शिक्षा पर उन्हें विशेष ध्यान देना होगा. सर्वशिक्षा अभियान के तहत इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रति छात्र उन्हें बजट भी मिलेगा. लर्निंग एनहैंसमेंट कार्यक्रम के तहत यह निर्णय लिया है. प्रत्येक बच्चों का दाखिला कराने की नीति पर काम कर रही सरकार चाहती है कि प्राथमिक स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों की तरह ही पढ़ने में तेज हों. डायरी उपलब्ध कराने के साथ शिक्षकों को एक प्रारूप उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके तहत शिक्षक पढ़ाने से पहले उसमें छात्रों की उपस्थिति अंकित करेंगे. वह यह भी लिखेंगे कि उन्होंने उस दिन कौन-सा पाठ पढ़ाया. उनकी कक्षा में कौन-सा छात्र या छात्रा पढ़ने में तेज है और कौन कमजोर, इसका पूरा विवरण अपनी डायरी में रखेंगे. जो बच्चे पढ़ने में कमजोर होंगे, वह उनसे बातचीत कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर उन्हें समस्या कहां आ रही है. अन्य बच्चों के साथ उनका व्यवहार कैसा है. इसका भी आकलन करेंगे. डायरी में बच्चों के व्यक्तिगत विवरण जैसे छात्र कितने भाई-बहन हैं. उसके भाई-बहन पढ़ते हैं कि नहीं, परिवार की स्थिति आदि अंकित करना होगा. शिक्षक अपनी डायरी भर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच भी होगी.

Next Article

Exit mobile version