देश को मजबूत बनाने के लिए संगठित होना जरूरी

सिंगहा में आरएसएस की कार्यशाला का समापनफोटो 23संवाददाता, हथुआप्रखंड की सिंगहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बगही में आरएसएस के सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. इसमें वक्ताओं ने योग, व्यायाम, अभ्यास, दंड आदि का प्रशिक्षण दिया. समारोह में उत्तर बिहार सह प्रांत प्रचारक जितेंद्र जी ने कहा कि जो व्यक्ति राष्ट्र के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

सिंगहा में आरएसएस की कार्यशाला का समापनफोटो 23संवाददाता, हथुआप्रखंड की सिंगहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बगही में आरएसएस के सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. इसमें वक्ताओं ने योग, व्यायाम, अभ्यास, दंड आदि का प्रशिक्षण दिया. समारोह में उत्तर बिहार सह प्रांत प्रचारक जितेंद्र जी ने कहा कि जो व्यक्ति राष्ट्र के लिए कुछ अलग करता है, वह सबसे महान पुरुष होता है और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए हिंदू समाज को संगठित होना आवश्यक है. इसी सोच को लेकर डॉ केशव बलराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयं संघ की स्थापना की थी, जो आज पूरे देश में अनवरत चलता आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा हिंदू समाज पश्चिमी सभ्यता के चलते देश प्रेम को खोता जा रहा है. इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को सजग होना पड़ेगा. साथ ही हिंदू समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करना होगा. कार्यक्रम का संचालन प्रो पीडी शर्मा व विभाग कार्यवाह अंजनी कुमार ने किया. मौके पर विभाग प्रचारक राजाराम जी, जिला प्रचारक ठाकुर चौबे, जिला कार्यवाह राजेश गुप्ता, कृष्णा शाही, अशोक कुमार, नीलमणि शाही उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version