भाजपा नेताओं ने सुनी लोगों की समस्या

मीरगंज. भाजपा द्वारा चलाये जा रहे झंडोत्तोलन कार्यक्रम के तहत कुसौंधी, सेमरांव, एकडंगा, पचफेड़ा आदि पंचायतों में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से मिल कर समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सोनू राय, चंद्रमोहन राय, किसान मोरचा के मकसूदन सिंह, मंडल अध्यक्ष पारस सिंह समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे. ऐसा ही कार्यक्रम उचकागांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

मीरगंज. भाजपा द्वारा चलाये जा रहे झंडोत्तोलन कार्यक्रम के तहत कुसौंधी, सेमरांव, एकडंगा, पचफेड़ा आदि पंचायतों में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से मिल कर समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सोनू राय, चंद्रमोहन राय, किसान मोरचा के मकसूदन सिंह, मंडल अध्यक्ष पारस सिंह समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे. ऐसा ही कार्यक्रम उचकागांव प्रखंड के साखे गांव में भी आयोजित किया गया.