कृषकों को मूंग बीज के साथ मिलेगा 11 सौ का अनुदान
हथुआ : राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन गरमा मूंग बीज के तहत किसानों को मूंग बीज के साथ 1100 रुपये का कीट अनुदान में मिलेगा. इसके लिए छह अप्रैल से 1100 रुपये के कीट का वितरण किया जायेगा. योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक को कीट खरीदना पड़ेगा, उस राशि को कृषक के खाते में […]
हथुआ : राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन गरमा मूंग बीज के तहत किसानों को मूंग बीज के साथ 1100 रुपये का कीट अनुदान में मिलेगा. इसके लिए छह अप्रैल से 1100 रुपये के कीट का वितरण किया जायेगा. योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक को कीट खरीदना पड़ेगा, उस राशि को कृषक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी जायेगी. इसकी जानकारी बीएओ रामेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. मौके पर एसएमएस अरविंद कुशवाहा, पारसनाथ सिंह, इश्वर दयाल सिंह, किसान सलाहकार वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे.