पैकौली वदो में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
उचकागांव. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली वदो गांव में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात गांव में मुशायरा प्रोग्राम था, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान शरारती तत्वों ने गांव में कुछ दिन पूर्व हुए चंडी महायज्ञ के तोरण द्वार को काट […]
उचकागांव. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली वदो गांव में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात गांव में मुशायरा प्रोग्राम था, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान शरारती तत्वों ने गांव में कुछ दिन पूर्व हुए चंडी महायज्ञ के तोरण द्वार को काट दिया. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. घटना की खबर पाते ही गांव के प्रबुद्ध लोग आगे आये और थाने को इसकी सूचना दी. फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार, सहायक दारोगा बालेश्वर सिंह दल-बल के साथ पहुंच गये तथा स्थिति को संभाल लिया. गांव के लोग समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए.