लोगों ने आमान परिवर्तन कार्य को रोका

बरौली में मुख्य सड़क को बंद किये जाने से नाराजगी नवादा गांव के ग्रामीणों ने बंद कराया गया रेलवे का कार्य अधिकारियों के नहीं आने पर संवेदक ने काम किया बंद फोटो न. 27संवाददाता. बरौली थावे-छपरा आमान परिवर्तन कार्य शुरू होते ही रविवार को ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया. बरौली से नवादा जानेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:04 PM

बरौली में मुख्य सड़क को बंद किये जाने से नाराजगी नवादा गांव के ग्रामीणों ने बंद कराया गया रेलवे का कार्य अधिकारियों के नहीं आने पर संवेदक ने काम किया बंद फोटो न. 27संवाददाता. बरौली थावे-छपरा आमान परिवर्तन कार्य शुरू होते ही रविवार को ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया. बरौली से नवादा जानेवाली मुख्य सड़क को बंद किये जाने से ग्रामीण नाराज थे. ग्रामीणों के हंगामे के कारण आमान परिवर्तन का कार्य करा रहे संवेदक ने काम को रोक दिया है. रेल अधिकारियों के नहीं आने तक काम को रोका गया है. नवादा गांव के दर्जनों ग्रामीण जिला पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व में रविवार की सुबह सड़कों पर उतर आये. रेलखंड पर बड़ी लाइन के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि ओवरब्रिज को चालू करा कर रेलवे द्वारा मुख्य सड़क को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है. ओवरब्रिज के नीचे गड्ढा और जलजमाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोग पुरानी मुख्य सड़क को ही चालू रखने की मांग कर रहे थे. इधर, काफी देर तक हंगामा किये जाने के कारण संवेदक ने काम को बंद कर दिया. रेलवे के अधिकारी मौके पर मामले को सुलझाने के लिए नहीं पहुंच सके. कार्य करा रहे प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. अधिकारियों के आने के बाद आमान परिवर्तन कार्य को चालू कराया जायेगा. हंगामा करनेवालों में सुरेश प्रसाद, किशोर प्रसाद, क्यामुद्दीन, अतिउर रहमान, मुस्ताक अहमद, गौतम ठाकुर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version