-सिंहासनी की जांच पुरातत्व विभाग की सेंट्रल टीम द्वारा जरूरी बिहार के लिए धरोहर है बाबा धनेश्वर नाथ का मंदिरफोटो नं-9,10संवाददाता.बैकुंठपुररेवतीथ स्थित सतचंडी महायज्ञ में आये जगत गुरु उपेंद्र परासर जी महाराज ने सिंहासनी में बाबा धनेश्वर नाथ की रुद्राभिषेक पूजा की. स्वामी जी दर्शन को दर्शन को उमड़ी जनसैलाब ने जब सिहांसनी धाम व दिघवा की ऐतिहासिक बातें बतायी तब स्वामी जी ने कहा कि इस पावन स्थल की जांच को लेकर शीघ्र हीं पुरातत्व विभाग की केंद्रीय टीम आयेगी. मंदिर का विकास होगा. स्वामी जी ने बाबा धनेश्वर नाथ की लिंग पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दूध से अभिषेक किया. वैदिक मंत्रों से पूरा माहौल गूंज उठा. उपेंद्र परासर ने इस मंदिर के प्रति आस्था जताते हुए इसे बिहार की धरोहर बताया. जहां बाबा की दर्शन मात्र से मनुष्य के सारे कष्ट पल भर में दुर हो जाते है. मौके पर श्रद्धालुओं ने बताया सावन महीने में स्वामी जी का आना तय था. मगर किसी कारण वश नहीं आ सके थे. सभी लोग स्वामी जी के दर्शन को लालायित थे. बाबा के दरबार में स्वामी का आगमन लोगों ने अपना सौभाग्य माना. पुन: आने का बार बार निवेदन किया गया. महा भारत कालीन ताम्र पत्र व शिलापट् की जांच कराने पर स्वामी जी ने बल दिया. मौके पर भक्त मनोज कुमार दास, नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार शंकर महतो, बब्लु कुमार, अनिल सिंह, ब्रजकिशोर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बाबा धनेश्वर नाथ के दरबार में पहुंचे स्वामी उपेंद्र परासर
-सिंहासनी की जांच पुरातत्व विभाग की सेंट्रल टीम द्वारा जरूरी बिहार के लिए धरोहर है बाबा धनेश्वर नाथ का मंदिरफोटो नं-9,10संवाददाता.बैकुंठपुररेवतीथ स्थित सतचंडी महायज्ञ में आये जगत गुरु उपेंद्र परासर जी महाराज ने सिंहासनी में बाबा धनेश्वर नाथ की रुद्राभिषेक पूजा की. स्वामी जी दर्शन को दर्शन को उमड़ी जनसैलाब ने जब सिहांसनी धाम व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement