रेल आरक्षण के लिए फॉर्म पर सेल नंबर जरूरी
रेलवे के निर्णय पर कार्य शुरूटिकट पर भी दर्ज होगा फोन नंबरसंवाददाता, गोपालगंज ट्रेनों में आरक्षण कराने के लिए सेलफोन नंबर देना जरूरी होगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने आरक्षण फॉर्म पर सेल नंबर लिखने के लिए स्थान बनाया है. जिन यात्रियों के पास सेलफोन नहीं होगा, उन्हंे मोबाइल फोन न होने की घोषणा करनी […]
रेलवे के निर्णय पर कार्य शुरूटिकट पर भी दर्ज होगा फोन नंबरसंवाददाता, गोपालगंज ट्रेनों में आरक्षण कराने के लिए सेलफोन नंबर देना जरूरी होगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने आरक्षण फॉर्म पर सेल नंबर लिखने के लिए स्थान बनाया है. जिन यात्रियों के पास सेलफोन नहीं होगा, उन्हंे मोबाइल फोन न होने की घोषणा करनी होगी. रेलवे की ओर से जारी नया फॉर्म सभी आरक्षण केंद्रों को उपलब्ध कराया गया है. अब यात्रियों से फॉर्म पर सेल नंबर जरूर भरवाये जा रहे हैं. रेलवे का पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) से संबंधित नंबर पर यात्री को समय-समय पर आरक्षण की स्थिति का संदेश भेजता रहेगा. हालांकि आइआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की साइट से आरक्षण करने पर भी सेलफोन नंबर फीड करना पड़ता है. इसी तर्ज पर रेलवे सेवा उपलब्ध करायेगी…और भी मिलेंगी सूचनाएंआगे योजना है कि इन्हीं नंबरों पर यात्रियों को ट्रेन की लेटलतीफी, अपरिहार्य कारणों से निरस्त होने, बर्थ का अपग्रेडेशन आदि सूचनाएं भी भेजने की योजना है. फिलहाल, प्रतीक्षा सूची में शामिल टिकटों की स्थिति का संदेश भेजा जायेगा.आलोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे