पंचायत भवन : साहब के इंतजार में बीत जाता है दिन
संवाददाता, पंचदेवरीपंचदेवरी में पंचायत सचिवों से मुलाकात टेढ़ी खीर साबित हो रही है. यह जिले का सबसे छोटा प्रखंड है. इसमें पंचायतों की संख्या 9 है. इन नौ पंचायतों का कार्यभार मात्र चार पंचायत सचिवों के भरोसे है. एक-एक पंचायत सचिव के जिम्मे तीन-तीन पंचायतों का प्रभार है. साहब की तलाश में ग्रामीण एक पंचायत […]
संवाददाता, पंचदेवरीपंचदेवरी में पंचायत सचिवों से मुलाकात टेढ़ी खीर साबित हो रही है. यह जिले का सबसे छोटा प्रखंड है. इसमें पंचायतों की संख्या 9 है. इन नौ पंचायतों का कार्यभार मात्र चार पंचायत सचिवों के भरोसे है. एक-एक पंचायत सचिव के जिम्मे तीन-तीन पंचायतों का प्रभार है. साहब की तलाश में ग्रामीण एक पंचायत भवन से दूसरे पंचायत भवन तक चक्कर लगाते रहते हैं. काफी खोजबीन के बाद ही साहब से मुलाकात हो पाती है. प्रखंड क्षेत्र में इस समस्या की वजह से आम जनता काफी परेशान है. पंचायत सचिवों और उनके प्रभार पर एक नजर डालें, तो जितेंद्र यादव के जिम्मे सेमरिया, खालगांव और महुअवां, भानू प्रताप कुंवर के जिम्मे बनकटिया, मगहिया और भगवानपुर, गंगदयाल सिंह के जिम्मे मझवलिया व कुइसा तथा श्रीराम प्रसाद यादव के जिम्मे सिकटिया पंचायत का प्रभार है. एक छोटे से कार्य के लिए भी आम जनता को कई दिनों तक परेशान होना पड़ता है. प्रखंड में कई वर्षों से यह समस्या ज्यों -की- त्यों बनी हुई है. इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत भवनों पर हंगामा भी किया जा चुका है. वरीय पदाधिकारियों से इस समस्या की शिकायत भी की गयी है. लेकिन, आजतक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई है. क्या कहते हैं अधिकारीकर्मियों के अभाव के कारण पंचदेवरी में आम जनता को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुझसे भी की है. इस समस्या को जिला प्रशासन तक पहुंचा दिया गया है. शीघ्र ही यह समस्या दुर हो जायेगी. बैजु कुमार मिश्र, बीडीओ, पंचदेवरी.