प्रेमी संग अपहृता पहुंची थाना
भोरे . भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोली से पिछले 30 मार्च को घर से गायब हुई युवती ने प्रेमी संग थाना पहुंच कर अपहरण के मामले को प्रेम प्रसंग में बदल दिया. वहीं, पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेज दिया है. प्रेमी हवालात में बंद है. बताया जाता है […]
भोरे . भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोली से पिछले 30 मार्च को घर से गायब हुई युवती ने प्रेमी संग थाना पहुंच कर अपहरण के मामले को प्रेम प्रसंग में बदल दिया. वहीं, पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेज दिया है. प्रेमी हवालात में बंद है. बताया जाता है कि सिसई पैठान टोली निवासी की 16 वर्षीया पुत्री 30 मार्च को अपने घर से गायब हो गयी थी. इस मामले में युवती की मां ने अपने ही पड़ोसी मो हसनैन के ऊपर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों प्रेमी युगल निकाह कर थाने आ गये, जहां दोनों साथ रहने की बात कर रहे हैं.