नारी शक्ति के जागने पर होगा युग का निर्माण

सिधवलिया . नारी शक्ति जागेंगी, तभी नये युग का निर्माण होगा. उक्त बातंे गायत्री महायज्ञ के समापन के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ बुधसी में शांति कुंज हरिद्वार से आये संत आचार्य धर्मेंद्र जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मनुष्य की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति नारी से ही होती है. जन्म के लिए मां, विद्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 6:04 PM

सिधवलिया . नारी शक्ति जागेंगी, तभी नये युग का निर्माण होगा. उक्त बातंे गायत्री महायज्ञ के समापन के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ बुधसी में शांति कुंज हरिद्वार से आये संत आचार्य धर्मेंद्र जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मनुष्य की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति नारी से ही होती है. जन्म के लिए मां, विद्या के लिए सरस्वती मां अन्य के लिए अनपूर्णा दुर्गा मां, बुद्धि के लिए गायत्री मां एवं मरने के बाद शरण के लिए धरती मां की गोद में जाना पड़ता है. यज्ञ के आयोजन में मोहन प्रसाद, बैरिस्टर प्रसाद, अभिमन्यु सिंह, सत्येंद्र सिंह, जनार्दन ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version