बिना आधार कार्ड के इपिक होंगे अमान्य
उचकागांव. अब बिना आधार नंबर के इपिक कार्ड अमान्य माने जायेंगे. इसको लेकर प्रखंड स्थित स्वरोजगारी भवन के सभागार में प्रखंड के बूथ लेबल ऑफिसरों की बैठक की गयी, जिसमें बीडीओ मार्कंडेय राय ने विधिवत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास आधार नंबर मौजूद है, उनसे हर हालत में आधार नंबर लेकर […]
उचकागांव. अब बिना आधार नंबर के इपिक कार्ड अमान्य माने जायेंगे. इसको लेकर प्रखंड स्थित स्वरोजगारी भवन के सभागार में प्रखंड के बूथ लेबल ऑफिसरों की बैठक की गयी, जिसमें बीडीओ मार्कंडेय राय ने विधिवत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास आधार नंबर मौजूद है, उनसे हर हालत में आधार नंबर लेकर फॉर्म इंट्री करंे तथा इपिक नंबर के साथ जोड़ें. इसके बाद इपिक तथा आधार कार्ड नंबर साथ साथ होंगे.