मछागर लछीराम गांव की सड़क पर अतिक्रमण
हथुआ . हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव की सड़क का अतिक्रमण कर लेने से सैकड़ों ग्रामीणों को आने – जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर गांव के ओमप्रकाश साह, बैजनाथ साह, मुन्ना बारी ने ग्राम कचहरी में गांव के सुभाष सिंह के विरुद्ध अतिक्रमण करने की शिकायत की है. […]
हथुआ . हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव की सड़क का अतिक्रमण कर लेने से सैकड़ों ग्रामीणों को आने – जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर गांव के ओमप्रकाश साह, बैजनाथ साह, मुन्ना बारी ने ग्राम कचहरी में गांव के सुभाष सिंह के विरुद्ध अतिक्रमण करने की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. इस संबंध में गांव के सरपंच ने बताया कि स्थानीय थाने में ग्राम कचहरी द्वारा अतिक्रमणकारी के खिलाफ शिकायत की गयी है.